• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
भारत रत्न स्व०कर्पुरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन

भारत रत्न स्व०कर्पुरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

दिल्ली में हुई घटना पर जताया शोक

डीएम से केवाईसी सेंटर बढ़ाने की मांग

रिज़वान सिद्दीकी

बिजनौर । स्वतंत्रता संग्राम के महान सैनानी पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न स्व०कर्पुरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने की तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष नज़ाकत अल्वी ने किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने स्व०कर्पुरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे कर्पुरी ठाकुर ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में बढ़चढ़ कर भाग लिया और 26 महीने तक जेल में रहे । देश की आज़ादी के बाद जननायक दलित,शोषित, पिछड़ों,अति पिछड़ों एवं वंचित वर्ग के उत्थान के प्रयत्नशील रहे और संघर्ष करते रहे।उनका सादा जीवन,सरल स्वभाव, स्पष्ट विचार और अदम्य इच्छाशक्ति बरबस ही लोगो को प्रभावित कर लेती थी और लोग उनके विराट व्यक्तित्व के प्रति आकर्षित हो जाते थे।
गोष्ठी के अन्त में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मरने वालों की मौत पर गहरा रोष प्रकट कर दो मिनट का मौन धारण करते हुए सभी मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ओर कहा की दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ सरकार की नाकामी ओर सरकार के इंतज़ामात पर प्रशन चिन्ह लगती है अगर सरकार समय से जाग जाती तो यह हादसा नही होता। केन्द्र सरकार पूरी तरह फैल ओर विफल हो चुकी है। नैतिकता के आधार पर देश के प्रधानमंत्री को स्वंय पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला और राशन कार्डों की के वाई सी के लिए जिले के सभी नगरों में सेंट्रल बढ़ेये जाने की मांग की ।
इस अवसर पर मुनीश त्यागी,जिला उपाध्यक्ष/पीसीसी सदस्य नज़ाकत अल्वी, मीनू गोयल,वरिष्ठ नेता मो०अकबर अहमद,जिला उपाध्यक्ष मो०सलीम एड०,जिला महासचिव हुकम सिंह,सेवा दल के प०प्रदेश सचिव प्रदीप ठाकुर, जिला महासचिव दयावती कश्यप,अब्दुल समद आज़द,चांदपुर नगर अध्यक्ष हाफिज अरशद अहमद,जिला सचिव मुनेश तंवर,जिला उपाध्यक्ष कमलेश भुईयार,काज़ी आतिफ,रकीब आलम,नज़ाकत अली कमभोर, शादीलाल मारवाड़ी, सोरभ ठाकुर,नरपाल सिंह भुईयार,बलजीत सिंह भुईयार, सुरेश भुईयार आदि।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .