
गंगाजल के लिए बरियाघाट उमड़े डाक बम, सीटी बजाते शिवद्वार के लिए लगाई दौड़
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर। सावन के तीसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए बरियाघाट से डाक बम का रेला उमड़ पड़ा। गंगा स्नान के बाद पिट्ठू वैग में गंगाजल लेकर सीटी बजाते डाक बम कांवड़िया शिवद्वार के लिए दौड़ पड़े। गंगाघाट से लेकर मिर्जापुर से सोनभद्र का घोरावल मार्ग सिटी की गूंज से गूंजायमान रहा।तीसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर श्री ताड़केश्वर महादेव, पंचमुखी महादेव और बूढ़ेनाथ मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गईं। रविवार को बरियाघाट पर सुबह से ही डाक बम का जत्था पहुंच रहा था। गंगा स्नान कर सफेद परिधान में पिट्ठू वैग में गंगाजल लेकर सिटी बजाते शिवद्वार के लिए दौड़ रहे थे। कुछ कांवड़ियों का दल पैदल या फिर मोटर साइकिल पर रवाना हुआ। शाम होते-होते गंगाघाटों पर 24 घंटे शिवभक्तों से गुलजार रहने वाला गंगाघाट खाली हो गया। इक्का-दुक्का ही कांवड़िये नजर आए। कांवड़, कपड़े और पूजन सामग्रियों की दुकानों पर कल की अपेक्षा नाम मात्र ग्राहक दिखे। दुकानदार रमेश मोदनवाल व राजू गुप्ता का कहना है कि बृहस्पतिवार से लेकर रविवार तक चार दिन गंगाघाटों पर जल लेने के लिए बोल बम की भीड़ रहती है। इसके बाद सन्नाटा ही रहता है।कोटारनाथ धाम में गूंजे ”बोल बम” ”हर हर महादेव” के जयकारे
हलिया। श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया पर रविवार को कोटारनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। अदवा नदी के मध्य टीले पर स्थित शिव व माता पार्वती के मंदिर में भोर से ही कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने रूद्राभिषेक किया। भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा, पुष्प चढ़ाकर लोगों ने दूध और गंगाजल से अभिषेक किया। मंदिर पुजारी जयराम गिरि ने बताया सावन में भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। जलाभिषेक करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। पुजारी जयराम गिरि ने बताया सुबह से देर शाम तक लगभग 20 हजार शिवभक्तो ने भोलेनाथ का अभिषेक किया।