
आज शाम मोरा चौकी पर बड़गांव पुलिस भिडी 25 हजारी इनामी बदमाश से
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
➡️थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव व उनकी पुलिस टीम का गैंगलीडर बदमाश से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की मुठभेड़ में 25 हजारी इनामी गैंगलीडर गोली लगने से हुआ घायल*
*➡️बदमाश द्वारा चलाई गयी गोली कांस्टेबल के हाथ को छुकर निकली,इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव भी बाल बाल बचे*
*➡️घायल/गिरफ्तार बदमाश अशोक उर्फ छोटू के कब्जे मोके से एक देशी तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस एवम चोरी की मोटर साइकिल हुई बरामद*
*सहारनपुर*/
किसी और लूट की घटना को नाकामयाब करते हुए चेकिंग कर रहे थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव व उनकी पुलिस टीम का बाईक से भागते 25 हजारी इनामी गैंगलीडर बदमाश से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में बदमाश के पेर में लगी गोली,जबकि बड़गांव थाने का एक सिपाही भी बदमाश की गोली से हुआ घायल।बाल बाल बचे इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव।घायल बदमाश को कराया अस्पताल में भर्ती।जबकि घायल कांस्टेबल का भी पास के ही एक चिकित्सालय में उपचार कराया गया।घायल गिरफ्तार बदमाश के कब्जे मोके से अवैध असहला,चोरी की बाईक बरामद की गई।बता दें,कि इंस्पेक्टर बड़गांव विशाल श्रीवास्तव अपनी पुलिस टीम निरीक्षक संजीव शर्मा,उपनिरीक्षक सोरव कुमार,भारत सिंह,पंकज कुमार,हैंड कांस्टेबल राज तोमर,कांस्टेबल सनी व अनिल कुमार के साथ चेकिंग पर थे,कि अचानक आज शाम लगभघ चार बजे इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव को सूचना मिली,कि एक बदमाश काले रंग की मोटर साइकिल हीरो एच,एफ डीलक्स पर सवार मोरी चौकी के पास से गुजरने वाला है,जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है,सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव अपनी पुलिस टीम के साथ मोरी चौकी की और भागे तथा तत्काल मोरी चौकी के आसपास मोर्चा सम्भाल लिया,कि अचानक तभी एक व्यक्ति मोटर साइकिल हीरो एच,एफ डीलक्स पर सवार सामने से आता दिखाई दिया,पुलिस टीम द्वारा वांछित सदिंग्ध लगने पर मोटर साईकल सवार को रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साइकिल सवार द्वारा अचानक से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया व मोटर साईकल को नहर पटरी पर मोडकर ईख के खेतो के बीच चकरोड से भागने लगा,जिसका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर भाग रहे बदमाश की मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी,पुलिस पार्टी द्वारा जब अभियुक्त को आत्म समपर्ण हेतु कहा गया,तो बदमाश ने पुनः एक बार फिर तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर किया जिसकी गोली थाने के ही कांस्टेबल सनी की बांह को छूते हुए निकल गयी,जिसके बाद पुलिस पार्टी द्वारा बदमाश पर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी,जवाबी फायरिंग मे गोली बदमाश के पैर में लगी जिसे पुलिस टीम द्वारा घायला अवस्था मे गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार बदमाश की पहचान अशोक उर्फ छोटू पुत्र दिनेश निवासी ग्राम खुदाबक्शपुर थाना बडगाव जनपद सहारनपुर के रूप में हुई,जिस पर लूट के अनगिनत मुकदमे पंजीकृत हैं और यही नही वर्तमान में अभियुक्त थाना नानौता का पंजीकृत मुकद्दमे की धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त भी बताया गया,अभियुक्त को सीएचसी नानौता प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया,पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने बदमाश अशोक के कब्जे मोके से एक देशी तमंचा,2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस तथा मुजफ्फरनगर से चुराई गई बाईक बरामद की गई।बता दें,कि यदी आज पुलिस टीम इस बदमाश को ना पकड़ती,तो यह किसी बड़ी घटना को अंजाम जरूर दें देता।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान