
ग्राम पंचायत खोराडीह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का हुआ NQAS असिस्मेंट
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
राजगढ़ मिर्जापुर। ग्राम पंचायत खोराड़ी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का NQAS असेसमेंट हुआ। जिसमें लखनऊ के एसेसर डॉ विनोद ,डॉ शंकर राय और मिर्जापुर की जिला क्वालिटी कंसेंट डॉ प्रियंका त्रिपाठी ऑनलाइन जुड़ी थी और उन्होंने यहां के सी एच ओ ज्योति सिंह एनम माधुरी पटेल और यहां की संगिनी और आशा के कई प्रश्न किया ऑनलाइन ही उन्होंने हर्बल गार्डन ,यात्री सेट, प्रतीक्षालय, योग स्थल, इंडिकेटर बोर्ड लाइव जांच की सुविधा टीकाकरण, लेबर रूम आदि चीजों के ऑनलाइन देखा गया और उसके बारे में जानकारी ली गई और खोराडीह के प्रधान जी महेश प्रसाद कोल की साफ सफाई और अन्य चीजों के बारे में पूछा गया और प्रधान जी की तारीफ की किया गया कि प्रधान जी ने बहुत अच्छा कार्य किया है। ब्लॉक नोडल राहुल सिंह धर्मेंद्र पटेल,mpw, एनम,आदि लोग रहे।