
रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल में अटल जयंती और मालवीय जयंती धूमधाम से मनाई गई
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
कमलेश पाण्डेय
8382048247
रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल इंद्रा नगर राजगढ़ में बुधवार को दोनों भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई।
भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सेवी,महान शिक्षाविद,काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न स्वर्गीय पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं देश के 11 वें प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्रों पर माल्यार्पण करने के साथ देश के प्रति उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया।
यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजली मित्तल की देखरेख में किया गया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए छात्रों को बताया कि देश के 11 वें प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी संपूर्ण जीवन काल में अविवाहित रहकर देश एवं समाज की सेवा करते हुए सर्वोच्च पद पर पहुंचने में सफल रहे, जो हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा की बात है। तथा साथ ही उन्होंने मालवीय जी के दिखाए गए आदर्शों और अनुशासन के रास्ते पर चलने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राओं की भी उपस्थिति रही।