
कुम्हारी/माटीकला के कारीगरो को मिलेगा निःशुल्क विद्युत चालित कुम्हारी चाक
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
——————————————————
जिला ग्रामेद्योग अधिकारी श्री गौतम त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित माटीकला टूल-किट्स योजनान्तर्गत मिट्टी कार्य से जुड़े हुए परम्परागत कारीगारों को उनके जीवन स्तर में सुधार एवं उनके आय में वृद्धि के उद्देश्य से विभाग को वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु विद्युत चालित चाक (इलेक्ट्रानिक चाक) के निःशुल्क वितरण हेतु 30 व्यक्तियों का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 जून, 2025 तक थी। परन्तु भैतिक लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन पत्रों की संख्या पूर्ण न होने के कारण आवेदन प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ की गयी है जिसकी अन्तिम तिथि 26 जुलाई,2025 निर्धारित की गयी है माटीकला के परम्परागत कारीगर अपना आवेदन पर ऑनलाइन कर सकते है। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट मिशन अस्पताल के पास रावर्ट्सगंज सोनभद्र में जमा कर सकते है। ताकि उनके चयन की कार्यवाही कराई जा सके। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामेद्योग अधिकारी श्री गौतम त्रिपाठी के सी0यू0जी0 नम्बर 9580503175 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।