• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
40 सहकारी समितियों के 402.750 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक के स्वीकृत आवंटन की गयी है

40 सहकारी समितियों के 402.750 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक के स्वीकृत आवंटन की गयी है


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
—————————————–
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सोनभद्र ने अवगत कराया है कि  पाश्र्वाकिंत सहकारी समितियों में 05.00 मै०टन से कम फास्फेटिक सम्भार उपलब्धता के आधार पर क्रमशः 30 सहकारी समितियों पर 300.00 मै०टन डी०ए०पी० तथा 10 सहकारी समितियों पर 102.750 मै०टन, कुल 40 सहकारी समितियों में 402.750 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक का आवंटन स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसे सहकारी समितियों के द्वारा अग्रिम आर.टी.जी.एस. के सापेक्ष पी०सी०एफ० द्वारा प्रेषण की कार्यवाही की जा रही है। इस आवंटन के पश्चात पी०सी०एफ० बफर के सामान्य योजनान्तर्गत 50.00 मै० टन डी०ए०पी० तथा 0.00 मै०टन एन०पी०के०एस० सम्भार शेष रहेगा। 40 सहकारी समितियों के 402.750 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक के स्वीकृत आवंटन की गयी है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .