• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

बांदा

नरैनी – पंचायत भवन डढ़वा मानपुर फतेहगंज में बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफपीओ) के तत्वावधान में आयोजित ‘वार्षिक आम सभा (AGM) संपन्न हुई। भारत सरकार की 10 हज़ार एफपीओ परियोजना के तहत स्थापित बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी अपने ब्लॉक के एनआरएलएम में बने समूह की दीदियों का’ महिला किसान उत्पादक संगठन है, जो कि अपने शेयर धारक जुड़ाव के प्राथमिक चरणों में ही 460 किसानों की संख्या पार कर चुका है। किसान उत्पादक संगठन अपने अंशधारक किसानों को खेती में निवेश मूल्य (इनपुट कास्ट) में कमी और उपज का अच्छा रेट दिलाने का काम करता है, साथ ही विभिन्न सहायक कंपनियों द्वारा खेती की आधुनिक तकनीकें भी उपलब्ध करवाता है।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नरैनी के ब्लॉक प्रमुख मनफूल पटेल जी ने महिला किसानों को संगठित होकर बिचौलियों से मुक्त होने तथा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के किसान हितैषी विचार को सराहा। बीजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला महामंत्री अरुण पटेल ने एफपीओ से होने वाले फायदों को रेखांकित कर महिला किसानों के जुड़ाव एवं सांगठनिक खेती के मह्त्व पर बल दिया एवं महिला किसानों की जागरूकता की सराहना की कार्यक्रम के दौरान ही ब्लॉक प्रमुख श्री पटेल जी की उपस्थिति में शेयर धारक सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन कंपनी के सीईओ दीनदयाल मिश्र ने किया। BoDs केशकली दीदी और रेखा दीदी ने कंपनी के अभी तक के कार्य विस्तार में सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। एफपीओ की आमसभा में प्रतिभागी महिला कृषकों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर खेती सम्बन्धित अनेक गुर सीखे।
नरैनी ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं एफपीओ को तकनीकी सहयोग करने वाली ‘ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन’ के विशाल तिवारी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी एवं एफपीओ के मार्केट लिंकेज प्रोग्राम को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया। प्रोवंडर कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर बृजेश सचान एवं राजकुमार भी उपस्थित रहे, जो कि कृषि निवेश उत्पाद उपलब्धता में सहायता करेंगे।
ध्यानाकर्षक विषय है कि बुंदेली महिला एफपीओ के स्थापना उपरांत प्राथमिक चरण में विगत रबी फ़सल की ट्रेडिंग से एवं वर्तमान खरीफ में किसानों को खेती के लिए इनपुट उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया है और टीआरआई के सहयोग से बासमती धान की दो अंतरराष्ट्रीय निर्यातक कंपनियों के माध्यम से पूरे नरैनी ब्लॉक के शेयर धारक किसान दीदियों के धान को मार्केट से अच्छे रेट में दिलाने का कार्य करेगी, ज्ञातव्य हो कि कंपनी ने खरीफ उपज में 700 मिट्रिक टन धान विक्रय का लक्ष्य रखा है।
कार्यक्रम में मुन्ना मिश्रा जी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक गणेश प्रसाद पांडेय, निदेशक मंडल की सदस्य सीता मिश्रा, मीरा गुप्ता, शकुंतला दीदी, शायरा बानो, अराधना दीदी , टीआरआई से शुभम पचौरी, वीर प्रताप सिंह, रजत, विष्णू जी एवं चेतना क्लस्टर की शेयर धारक किसान दीदी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .