
ग्राम पंचायत बेठिगाव निष्फ के आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया सदर विधायक भूपेश चौबे वह ग्राम प्रधान नीलम त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन नहीं रहने के कारण यहां के नौनिहाल बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यहां के नौनिहालों के परेशानियों को देखते हुए विभाग के द्वारा मनरेगा योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कराया गया। अब नौनिहाल बच्चे छत के नीचे अपना पठन-पाठन करेंगे।
केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा अब नौनिहालों जो आंगनबाड़ी केंद्र में पठन- पाठन करते हैं, उसके लिए भी अब भवन का निर्माण करा रहे हैं। ताकि नौनिहालों को भी छत के नीचे रहकर अपना पठन पाठन का कार्य कर सके।
मनरेगा योजना के अन्तर्गत भवन का निर्माण आठ लाख 68 हजार 653 रुपए के प्राक्कालित राशि से निर्माण कराया गया है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान नीलम त्रिपाठी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी सीताराम मौर्य योगेश मौर्यबबलू केसरी शिव शंकर चतुर्वेदी कैलाश बिहार राम जियावान कनौजिया राजकुमार गुप्ता भुवनेश्वर कनौजिया बलिराम कुशवाहा अमरनाथ भारती लकवा भारती सज्जन पासवान आंगनबाड़ी कर्मचारी मुन्नी देवी कुसुम मौर्य पुष्प लता विश्वकर्मा सीडीपीओ रार्वटसगज अनिल सिंह adosb रावटसगं विनय मिश्रा पंचायत मित्र उपेंद्र मौर्य पंचायत सहायक शिल्पा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे