
श्रावण मास में कावड़ियों/श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक गया
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247आज दिनांक 13.07.2025 को श्रावण मास के अवसर पर जनपद सोनभद्र में चल रही कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र श्री अनिल कुमार द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग व पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस तथा अन्य सुरक्षा कार्मिकों को चेक करते हुए आवश्यक ब्रीफिंग दी गई तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा कावड़ यात्रा के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं कावड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया