
अबाडी (मिनी गोवा) में पिकनिक मनाने आए युवक और युवती की पानी में डूबने से हुई मौत
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला अबाडी (मिनी गोवा) में शुक्रवार को पिकनिक मनाने आए चार बहन और एक पड़ोसी युवक की पानी के तेज बहाव में बहने से दो की मौत हो गई।
सभी कनहर नदी के किनारे नहा रहे थे तभी अचानक पानी के तेज बहाव में छोटी बहन नदी में बहने लगी उसे बचाने के लिए साथ में आया युवक पानी में कूद पड़ा और युवक भी डूब गया नेटवर्क की समस्या होने के कारण उन्हें समय पर सहायता नहीं मिल सकी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मुस्तैदी के बाद शनिवार की दोपहर कई 12:00 बजे छोटी बहन स्नेहा का शव दिखते ही बरामद कर लिया गया वहीं युवक का शव शुक्रवार की रात को ही बरामद कर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया था
ओबरा सेक्टर-4 निवासी दीनानाथ त्यागी की चार बेटियाँ सिताबी, दीपा, रूपाली और स्नेहा अपने पड़ोसी भानु के साथ पिकनिक मनाने गुरमुरा के अबाडी गई थीं।पानी का बहाव तेज़ हो गया और स्नेहा (19) व भानु (22) डूबने से मौत हो गई यह घटना शुक्रवार की शाम लगभग 4:30 बजे हुई थी।