
थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना सम्बन्धित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382078247
इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि यह घटना असत्य एवं भ्रामक है । *सत्यता यह है कि आज रात्रि में गो-तस्करों के विरूद्ध थाना लालगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही थी जिसके क्रम में पुलिस द्वारा गोवंश लदी हुए 03 वाहनो का पीछा किया जा रहा था । इसी दौरान गो-तस्करों द्वारा पुलिस से बचने हेतु कांटा/कील लगे पट्टे सड़क पर फेंके गए परन्तु पुलिस द्वारा अपने वाहन को सुरक्षित रखते हुए पीछा कर 02 वाहनों(एक वाहन सेमरा प्रताप सिंह मोड़ के पास से तथा दूसरा वाहन तुलसी पुल के पास से)पकड़ा गया । वाहनों में लदे हुए 15 राशि गोवंशो को बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।* गो-तस्करों द्वारा फेंके गए कांटा/कील लगे पट्टे से एक ट्रक का टायर पंक्चर हो गया था । *लूट की घटना असत्य एवं भ्रामक है ।*