
पानी के तेज बहाव में एक किशोर डूबा
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
गोताखोर तलाश में जुटे
ब्यूरो चीफ : रिजवान सिद्दीकी
बिजनौर। अफजलगढ़नगर के मोहल्ला किला में स्थित ईदगाह मार्ग पर अमला नदी में नहाने के दौरान 12 वर्षीय किशोर पानी के तेज़ बहाव में डूबने से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस किशोर की तलाश में जुटी। सूचना पर पहुंचे सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष योगेश चौधरी ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। शनिवार की शाम चार बजे के करीब नगर के मौहल्ला किला निवासी राजपाल सिंह उर्फ बब्बू का 12 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार ईदगाह मार्ग पर स्थित गौशाला के समीप मौहल्ले के ही बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलने के दौरान वह अमला नदी पर पहुंच गया जहां उसने अपने कपड़े उतार दिए अमला नदी के पुल के ऊपर से कूदकर उसने छलांग लगा दी। छलांग लगाने के दौरान वह पानी के तेज़ बहाव में अपने आप को रोक नहीं पाया और आगे निकल गया जहां मौहल्ले के ही खड़े बच्चों ने उसके घर पहुंचकर उसके परिजनों को किशोर गौरव कुमार के डूबने की सूचना दी। किशोर के डूबने की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष योगेश चौधरी ने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। स्थानीय गोताखोरों की मदद से अमला नदी में 12 वर्षीय किशोर गौरव कुमार की तलाश शुरू कर दी। 12 वर्षीय किशोर गौरव कुमार कक्षा 6 का छात्र था। वह राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज अफजलगढ़ में पढ़ाई कर रहा था। किशोर गौरव कुमार के पिता राजपाल सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजकर अमला नदी में डूबे किशोर की तलाश की जा रही है।