• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन एफपीओ द्वारा किया जा रहा बृहद किसान सम्मेलन का आयोजन

यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन एफपीओ द्वारा किया जा रहा बृहद किसान सम्मेलन का आयोजन


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

सोनभद्र-

सवांददाता- कमलेश पाण्डेय

घोरावल तहसील के करमा विकासखण्ड के जोगिनी ग्रामसभा में यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन एफपीओ की वार्षिक बैठक हुई संपन्न बैठक की अध्यक्षता श्रीमान गोपाल सिंह वैद्य प्रबंध निर्देशक एवं संचालन ई. प्रकाश पाण्डेय द्वारा किया गया। इस बैठक में यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन एफपीओ एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन कराने एवं एक वर्ष के कार्य की समीक्षा की गई जिसमें समस्त पदाधिकारियों द्वारा अपने द्वारा किये गये कार्यो की वृहद जानकारी दी गई। यूएसएफए एफपीओ के सदस्यता प्रमुख श्री राजेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि एक वर्ष में सैकड़ों किसानों ने एफपीओ की सदस्यता ग्रहण की हुई है। एफ़आईजी (किसान इच्छुक समूह) प्रमुख श्रीमान संतोष कुमार पटेल ने बताया कि जिले में किसानों के आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये प्रत्येक उत्पाद हेतु अलग अलग एफ़आईजी बना कर क्लस्टर की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में मिर्च व टमाटर हेतु सह प्रमुखों की न्युक्ति भी की गई जो क्रमशः श्री संतोष कुमार मौर्या खुटहनीया एवं श्री विनोद यादव कर्रीबराव जो कि किसानों को एफ़.आई.जी. का सदस्य बनाने हेतु कार्य करेंगे एवं श्री चंद्रकांत मिश्र जी को कंप्यूटर ऑपरेटर न्युक्ति किया गया। निर्देशक श्री अभयकांत दुबे जी ने बताया कि यूएसएफए एफपीओ का पंजीयन 30 अगस्त 2023 को हुआ तब से एफपीओ सतत किसानों के उत्थान हेतु कार्यरत है। इसी क्रम में किसानों की आय बढ़ाने एवं रोज़गार के लिये हर सम्भव प्रयास किसानों के लिए एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। सह-निर्देशक श्री धर्मेंद्र सिंह जी ने बताया की यूएसएफए एफपीओ प्राकृतिक खेती एवं वृक्षारोपण पर अभियान चला कर किसानों को जागरूक करने का काम किया है।
सीईओ ई. प्रकाश पाण्डेय जी ने बताया कि यू.एस.एफ.ए एफपीओ समस्त किसान उत्पादक कंपनियों (एफपीसी) के आपसी व्यापार को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय रूप में कार्य कर रहा है। जिसके स्वरूप बिहार, उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश में तेजस्वी किसान मार्ट की निगरानी समिति का गठन किया जा चुका है। जिनके साथ बहुत जल्द आपसी व्यापार का सुभारम्भ किया जायेगा। एवं देश के समस्त बचे हुये प्रदेशो में भी तेजस्वी किसान मार्ट की निगरानी समिति का गठन कर किसान को सीधा उपभोक्ता से जोड़ने का काम किया जायेगा। *उत्पादक से उपभोक्ता* के इस क्रम में एफपीओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। जिस दिन एफपीओ से एफपीओ का आपसी व्यापार होना सुरु हो गया तक किसानों को ये अधिकार होगा कि वो भी अन्य कारपोरेट की तरह अपने उत्पाद का मूल्य निर्धारण स्वतः कर सके। सोनभद्र जनपद के समस्त एफपीसी से अपील किया कि आप भी आगे बढ़ कर एफपीओ से एफपीओ के आपसी व्यापारिक मुहिम में अपनी सहभागिता देते हुये जनपद के किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने में मदद करे।
श्रीमान गोपाल सिंह वैद्य जी ने बताया कि यूएसएफए एफपीओ के द्वारा तेजस्वी संगठन न्यास के साथ मिलकर तेजस्वी किसान मार्ट की स्थापना की गई जिसका उद्देश्य एफपीओ से एफपीओ व्यापार को बढ़ाना और स्वयं सहायता समूह जो कि उचित मार्गदर्शन एवं उपयुक्त मार्केट के अभाव में लाचार है उनको एक नया आयाम देने हेतु यूएसएफए एफपीओ के सह प्रबंधक श्रीमती मंकर्णिका देवी जी को एस.एफ.एस. (स्वयं सहायता समूह) का प्रमुख बनाया गया है। जिनके द्वारा जनपद्व प्रदेश में संचालित समस्त एस.एफ.एस को टर्निंग, मार्केट लिंकेज, एवं आर्थिक मदद किया जायेगा।जिससे एस.एफ.एस से सम्बंधित कृषक महिलावो को उनकी मेंटल उचित मूल्य मिल सके। यू.एस.एफ.ए एफपीओ के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के किसानों को जागरूक करने एवं विभागीय जानकारियों को हर किसानों तक पहुचाने हेतु किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यू.एस.एफ.ए. एफपीओ के चैयरमैन श्री दिनेश प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में एक वर्ष सकुशल सम्पन्न करने की उपलब्धियों को किसानों के बीच रखने का सुनहरा अवसर है यह किसान सम्मेलन यू.एस.एफ.ए द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में यू.एस.एफ.ए के समस्त डायरेक्टर प्रमोटर एवं एफपीओ से सम्बंधित समस्त उपक्रमो के समस्त प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .