• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सड़क दुघर्टनाओ को रोकने/कम करने के दृष्टिगत दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश   चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय         8382048247

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सड़क दुघर्टनाओ को रोकने/कम करने के दृष्टिगत दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश   चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय         8382048247


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

गत बैठक में दिये गये निर्देशो का अनुपालन ने करने पर एन0एच0आई0 व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यवाही हेतु शासन को पत्राचार करने का भी निर्देश

सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विभिन्न स्कूलो में सम्पन्न कराए जाए विविध कार्यक्रम

 

मीरजापुर 21 जून 2024- सड़को पर दुघर्टनाओ को रोकने/कम करने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कैम्प कार्यालय सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर उपस्थित अधिकारियों को दुघर्टनाओ को रोकने की दिशा में चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा पिछले बैठक में दिये गये निर्देेशो का अनुपालन न करने अथवा आख्या न भेजने पर मण्डलायुक्त द्वारा एन0एच0आई0 के अधिकारियों, लोक निर्माण विभाग मीरजापुर के अधिशाासी अभियन्ता के विरूद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये इनके विरूद्ध शासन में कार्यवाही हेतु पत्राचार करने तथा चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा ओवरलोडिंग होने वाले गाड़ियो से सड़को के क्षतिग्रस्त होने पर भेजी गयी सूची के सापेक्ष लोक निर्माण विभाग के द्वारा किसी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 अथवा अन्य कार्यवाही न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उपरोक्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि ओवरलोडिंग से सड़को के क्षतिग्रस्त होने पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा भेजी गयी गाड़ियों के नम्बर के अनुसार मालिक के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही करें। उन्होनेे निर्देशित करते हुये कहा कि ए0एच0आई0, लोक निर्माण विभाग व उपसा स्पीड उचित संख्या में स्पीड मानिटरिंग डिवाइस लगवाना सुनिश्चित करे वाहन चालको को ओवर स्पीड के प्रति अर्लट किये जाने हेतु हाइवेज पर स्पीड लिमिट फ्लैक्स बोर्ड लगाये जाए तथा हाइवेज बने अवैध कटो को तत्काल बन्द कराना सुनिश्चित करायी जाए तथा मार्गो पर आवश्यकतानुसार लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। ट्रैक्टर ट्रालियों/व्यवसायिक वाहनों में मानक के अनुरूप रिफलेक्टर लगवाये। नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि ई-रिक्शा स्टैण्ड हेतु चिन्हित भूमि पर आवश्यक कार्य कराते हुये स्टैण्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि आयुक्त कार्यालय के सामने ओवरब्रिज के नीचे ई रिक्शा स्टैण्ड बनाने की कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होेने सुरक्षित व सुगम यातायात के दृष्टिगत ओवरलोड वाहनो के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश देते हुये कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, खनिज, वाणिज्य कर विभाग संयुक्त रूप से टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही प्रत्येक जनपद में सुनिश्चित कराए। सड़क निर्माण एजेंसी यथा-एन0एच0ए0आई0 यीडा, यूपीडा, लोक निर्माण विभाग व उपसा के द्वारा नुकसान का आकलन करते हुये ऐसे वाहन स्वामियो के विरूद्ध प्रिवेन्शन आफ डैमेज टू पब्लिक प्रापर्टी एक्ट 1984 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि परिवहन विभाग से ओवरलोड में चालान की गयी वाहनो सूची प्राप्त करते हुये इस सम्बन्ध में अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराए। अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि विभिन्न मार्गो/हाइवेज पर दुघर्टना में घायल व्यक्तियो को उपचार हेतु समय से चिकित्सालय पहुंचाने हेतु एम्बुलेंसो की व्यवस्था की जाए तथा निर्धारित रेस्पांस टाइम अवधि में घायलो को एम्बुलेंस उपलब्ध हो सकें। चिन्हित ब्लैक्ट स्पाट के नजदीक भी एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी जाए ताकि दुघर्टना में घायल व्यक्तियो के जीवन को बचाया जा सकें। उन्होने ट्रक एशोसिशन के पदाधिकारियों से कहा कि वे सभी ट्रको के ड्राइवरो को हेल्थ चेक अवश्य कराए। इसी प्रकार रोडवेज के भी वाहन चालको हेल्थ की जांच समय-समय पर कराना सुनिश्चित कराए। बैठक में जनपदवार घटित दुघर्टनाओ, मृतको संख्या, घायलो की संख्या तुलनात्मक समीक्षा व इसमें कमी लाए हेतु कार्ययोजना पर भी विचार किया गया। चिन्हित ब्लैक स्पाट पर करायी गयी सुधारात्मक कार्यवाही की भी समीक्षा की गयी एवं नए चयनित ब्लैक स्पाट के चिन्हीकरण व सुधारीकरण हेतु अब तक की गयी प्रगति की समीक्षा भी गयी। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रवर्तन कार्यवाही, सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अपराधो के उल्ल्ंाघन में लाइसेंस निलम्बन, रोड सेफ्टी पालिसी व एजूकेशन जागरूकता पर भी विस्तृत समीक्षा की गयी।
मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं उप निदेशक बेसिक शिक्षा को विभिन्न स्कूलो में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम से सम्बन्धित की गयी कार्यवाहियांे की समीक्षा तथा बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा से सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं रोड सेफ्टी क्लबो की स्थापना सुनिश्चित कराते हुये बच्चों में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु गोष्ठियां, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किऐ जाए। बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संजय तिवारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी संजय वर्मा, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मीरजापुर एवं एन0एच0आई0 के अलावा उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट एशोशिएशन के पदाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .