• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
अदलहाट थाना मिर्जापुर में भारी तादाद में नकली खाद्य सामग्री वअन्य पदार्थ बरामद

अदलहाट थाना मिर्जापुर में भारी तादाद में नकली खाद्य सामग्री वअन्य पदार्थ बरामद


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

    चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

मिर्जापुर के बाजारों में नकली सामग्रियों की बिक्री जबरदस्त तरीके से हो रही है इसका खुलासा तब हुआ जब विल्मर कंपनी के अधिकारियों के द्वारा मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र में बनाए जा रहे अवैध तरीके से नमक तेल व अन्य पदार्थ को जबरदस्ततरीके से बनाया जा रहा था और बाजार में बिक्री किया जा रहा था बताते चले कि इस तरीके के अवैध धंधे से न सिर्फ जानी-मानी कंपनियों को नुकसान होता है बल्कि देश के आमदनी में भी चूना लगाने का काम अवैध रूप से निर्माण कर्ताओं के द्वारा किया जाता है। विल्मर कंपनी के अधिकारी अमीत कुमार ने बताया कीबाजार में बिक रहे नकली सामान पर कार्यवाही हेतु उन्हें अधीकृत किया गया है।उनके मुताबिक कुछ दीनो से अदलहाट मे कंपनी का नकली सामान बेचे जाने की खबर उन्हे मिल रही थी आज दिनांक 14.8.24 को अदलहाट बाजार में सर्वे करते समय एक गुप्त सुचना से पता चला की अदलहाट के एक घर में हमारे कपनी का नकली सामान बनाकर बेचा जा रहा है। तब मै व मेरे दो हमराही अजय तथा नीरज उक्त स्थाने पर जाकर चेक कीया तो

काफी मात्रा में नकली सामान पाया गया जब सामान बना रहे व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम आषीष कुमार सोनकर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर बताया आषीष सोनकर के घर से निम्न प्रकार की नकली सामान जप्त किया गया जीसकी सुची इस प्रकार है। (1)

 

fortune mustard oil एक लीटर का 103 पीस (2) fortune तेल का स्टीकर 180 पीस

 

(3) खाली बोतल 65 पीस (4) harpic toilet clener 500 ml का भरा बोतल 600 पीस

 

(5) harpic toilet clener का खाली बोतल 94 पीस (6) harpic toilet clener का स्टीकर

 

580 पीस (7) harpic के बोतल पर लगने वाला धक्कन 95 पीस (8) harpic में भरा

 

जाने वाला liquid नीले रंग के ड्रम मे 25 लीटर (9) tata नमक का खाली पाउच

 

1750 पीस (10) लूज नमक सफेद रंग का 150 कीलो के करीब (11) tata नमक का

 

एक कीलो का भरा पैकेट 350 पीस बरामद हुआएक अन्य दुकान सयेत मंजूर अली कीराना स्टोर को भी जाकर चेक कीया तो वहा से भी हमे नकली टाटा नमक 90 पीस एक कीलो वाला पैक बरामद हुआ जब दुकानदार से उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम मंजुर अली पिता समसुद्दीन अली पता मीलपर पथरौडा जिला मीरजापुर बताया और कीसी प्रकार का कोई बिल नहीं दीखा पाया सभी समानो को वधीवत बोरीयो मे डालकर

सील मोहर कीया गया तथा सभी नकली समान से एक एक पीस नीकाल कर नमुना मोहर तैयार कीया गया तथा मेरे तरफ से एक एक पीस असली समानो को भी नमुना मोहर तैयार कीया गया तथा सभी नकली सामान तथा पकडे गए दो व्यक्ति आषीष कुमार सोनकर तथा मंजूर अली को थाने मे लाकर सुपुर्द कर दिया गया । टाटा और विल्मर के अधिकारियों ने कहा कि नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .