
थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित बालअपचारी हिरासत में लिया गया—
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.10.2024 को वादी गोपाल सिंह पुत्र कुंज बिहारी सिंह निवासी सहदेइया , बैडाक थाना करमा जनपद सोनभद्र द्वारा मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-134/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी राजगढ़ को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 09.10.2024 को उप निरीक्षक राम किशोर मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित एक नफर बाल अपचारी हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/किशोर सुधार गृह भेजा गया ।
*4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-05
थाना को0देहात-09
थाना चील्ह-03
थाना जिगना-02
थाना चुनार-03
थाना अदलहाट-01
थाना अहरौरा-02
थाना मड़िहान-04