
_सोनभद्र डीएम ने संज्ञान लिया तो स्वास्थ्य विभाग ने किया दवाखाना सील_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
पैर में लगे मामूली चोट का इलाज कराने पहुंचे बालक की इंजेक्शन लगाते 15 मिनट के बाद झोलाछाप के इलाज से मौत के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। डीएम के निर्देश पर शनिवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाखाना को सील कर दिया। झोलाछाप मौके से फरार हो गया। देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप के खिलाफ बीजपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।पिंडारी ग्राम पंचायत के टोला मनरहवा निवासी अभिषेक (8) को बृहस्पतिवार को घर के पास खेलते समय पैर में पाइप से चोट लग गई थी। परिजन उसे गांव में ही बंगाली दवाखाने पर ले गए। वहां कथित चिकित्सक ने मना करने के बाद भी घाव सूखने के लिए बालक को इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद अभिषेक की तबीयत बिगड़ गई। मुंह से झाग निकलने लगा और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई थी।आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया था। मामला सुर्खियों में आने के बाद डीएम बद्रीनाथ सिंह ने इसका संज्ञान लिया। उनके निर्देश पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के सहायक अधिकारी चंचल यादव नोडल अधिकारी डॉ. कीर्ति आजाद बिंद के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची