
_वफादार कुत्ते ने अपनी जान गंवाकर मालिक के घर को चोरों से सुरक्षित रखा_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
लालगंज- स्थानीय थाना के बरौधा चौंकी क्षेत्र के बरौधा बाईपास पर बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे बरौधा निवासी गुलाम चन्द मिश्र के घर में घुसकर चोरों ने चोरी करने का असफलकोशिश की, लेकिन वफादार कुत्ते ने अपनी जान की बाजी लगाकर अपने स्वामी का कर्ज उतार दिया। कुत्ते की भौकने की आवाज पर घर सहित आसपास के लोग जाग गए और भाग रहे चार की संख्या में चोरों में एक चोर को दबोच पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि तीन भागने में सफल रहे। दरअसल, गुलाम चंद्र के घर में किसी की आहट पर उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा, जिस पर चोर अपने को पकड़े जाने के भय से कुत्ते को दबोचलिया। अचानक कुत्ते का भौकना बंद होने पर परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहम उठे। कमरे से बाहर निकले तो किसी के मौजूदगी की सहसास पर शोर मचाना शुरू किया l इसपर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े, भाग रहे चोरों में एक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार चोरों ने कुत्ते को घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर मृत अवस्था में फेंक दिया। उधर, सूचना परपहुंची लालगंज थाना क्षेत्र के बरौधा चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है