• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_गो-तस्करी के अभियुक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त (हिस्ट्रीशीटर) गिरफ्तार_

_गो-तस्करी के अभियुक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त (हिस्ट्रीशीटर) गिरफ्तार_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

मिर्जापुर

थाना लालगंज पुलिस द्वारा गो-तस्करी के अभियुक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त (हिस्ट्रीशीटर) गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है उक्त निर्देश के जनपद में गो-तस्करी तथा इसमें संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में दिनांकः29.12.2024 को थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 298/2024 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधि. व 11 पशु क्रुरता अधि. में थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना लालंगज क्षेत्रांतर्गत दुबार ओवर ब्रिज के पास से शातिर गो-तस्करों (हिस्ट्रीशीटर) संजय कुमार भारती पुत्र रामवृक्ष निवासी ग्राम जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*

1. संजय कुमार भारती जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।

*आपराधिक इतिहास —*

1. मु0अ0सं0-298/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना लालगंज जनपद मीरजापुर 2. मु0अ0सं0-207/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।

3. मु0अ0सं0-296/2024 धारा 3(1) उ.प्र. गुण्डा एक्ट थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।

4. मु0अ0सं0-943/2016 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर ।

5. मु0अ0सं0-64/2016 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमउप-निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार थाना लालगंज मय पुलिस टीम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .