
_सोनभद्र व्यक्ति के नाम कि कब्जा पट्टा कि भूमि पर दबंगों द्वारा बने घर गिरा देने और दुकान में तोड़फोड़ करके समान रुपए ले जाने और जान से मारवाने की दी धमकी_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र :जमुना पुत्र स्वर्ग रामकृत ग्राम रजमिलान थाना बीजपुर तहसील दुध्दी जिला सोनभद्र का निवासी है जमुना का एवं जमुना के भाई का अपने निजी भूमि गाटा संख्या 77 पर घर बना हुआ था जिसमें दुकान भी थी दिनांक 21/10/2024 को समय लगभग 8: बजे दिन गोल बना कर सुरज भारती, राजाबाबू पुत्रगण स्वर्ग जनार्दन, संतोष कुमार पुत्र स्वर्ग मिस्री लाल ,कौल भारती पुत्र संतोष, BSP नेता जामुना पुत्र स्वर्ग विश्वनाथ, BSP नेता जगरनाथ भारती पुत्र स्वर्गय रामनरेश भारती अरुण कुमार पुत्र स्वर्ग मिश्रीलाल ग्राम रजमिलान थाना बीजपुर जिला सोनभद्र ने 10फिट ऊंचा 18 फिट चौड़ा 10 लम्बा का घर को गैता फावड़ा साबाल से गिरा दिये जब घर के लोग रोकने गए तब मारना पिटना चालू कर दिये और छत पर छाई सिट को भी तोड़ फोड़ किया और दुकान में तोड़फोड़ करके समान 2000 रुपए ले गये और जाते जाते यह बोल रहे थे कि सभी को जान से मरवा देंगे। इससे डरे सहमे लोग श्रीमान जी से निवेदन कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।