
_टोल प्लाजा पर मारपीट और फायरिंग करने के आरोप में तीन गिरफ्तार_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यौरा कमलेश पाण्डेय
8382048247
अदलहाट। फत्तेपुर स्थित टोल प्लाजा पर दो दिन पहले टोल कर्मियों के साथ हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लाइसेंसी राइफल और कारतूस बरामद हुए।
एसीपी टोलवेज के उपमहाप्रबंधक रमजान अब्दुल्ला पटेल ने तहरीर देकर बताया कि 26 नवंबर की रात स्काॅर्पियो व फाॅर्च्यूनर दो वाहन टोल नंबर एक व दो पर पहुंचे। दोनों वाहनों में आठ-नौ की संख्या में बैठे लोग उतर कर कर्मचारियों को गाली देने लगे। साथ ही बैरियर हटाने का प्रयास करने लगे। टोल कर्मियों तथा गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे मारपीट की। जान से मारने की नीयत से पिस्टल व राइफल से चार से पांच राउंड फायरिंग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टोल कर्मियों के साथ हुई मारपीट की घटना में शामिल तीन आरोपियों अरुण सिंह निवासी पटेहरा, राकेश सिंह निवासी बभनी जनपद सोनभद्र व राम शिरोमणि शुक्ला निवासी पोस्ट उमरिया सारी जनपद प्रयागराज को कौड़िया कला से गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं।