
_चोरी के ट्रैक्टर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र । आज रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने गत दिनों हुए ट्रैक्टर की चोरी का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों क़ो गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया है।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि “26 जुलाई क़ो पन्नुगंज थाना क्षेत्र के बभनगंवा निवासी छांगुर पुत्र लालबहादुर ने थाना रॉबर्ट्सगंज पर अज्ञात चोररों द्वारा उनका ट्रैक्टर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में एक FIR दर्ज कराया था जिस पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज सुबह 10.45 बजे मकरी बारी जंगल में चुर्क जाने वाले रोड के किनारे ट्रैक्टर सहित तीन अभियुक्तों सोनू मौर्या पुत्र रमेश मौर्या नि0 सहनपुर, पिन्टू उर्फ सुरेन्द्र मौर्या पुत्र स्व0 लक्ष्मन नि0 बभनगवाँ थाना पन्नुगंज तथा अशोक कुमार मेहता पुत्र रामजी मेहता नि० महुलिया थाना गढ़वा क़ो गिरफ्तार किया गया है।”
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, हे0का0 अनीश कुमार यादव चौकी हिन्दुआरी, का0 आनंद कुमार गोंड़, का0 प्रेमप्रकाश, का0 सचिन सरोज, का0 अनूप मौर्या, का0 शैलेश कुमार, का0 अर्पित मिश्रा, हे0का0 कमलेश कुमार चौकी चेरुई, हे0का0 अवधेश कुमार चौकी चेरुई मौजूद रहे।