
_तेज रफ्तार बाईक ने विद्यालय जा रही 7 वर्षीय छात्रा को मारा टक्कर मौके पर छात्रा की हुई मौत_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड के ग्राम औराडंडी में म्योरपुर से मुड़गुड़ी पहाड़ी रोड होते हुए दुद्धी की ओर बाइक चालक तेज रफ्तार से आ रहा था कि नित्य की भांति पढ़ने वास्ते प्राथमिक विद्यालय बोलताकरम जाने के लिए तैयार ड्रेस पहनकर अंजनी कुमारी हुई थीं जैसे ही घर से निकलकर सड़क पर पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार बाईक ने टक्कर मार दीं जिससे सर में गंभीर चोट के कारण कान मुँह आदि से खून का रिसाव होने पर स्थानीय जनों द्वारा बाइक से दुद्धी के लिए निकले हीं थे कि दुद्धी से घटना स्थल पर जा रहें एम्बुलेंस रास्ते में मिली जो छात्रा और परिजन को एंबुलेंस में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे जहां छात्र की मौत हों गई। ज्ञात हों की आंगनवाड़ी में प्राथमिक शिक्षा उपरांत मृतक छात्रा कों बोलताकरम प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में अध्ययन करते के लिए दाखिला पिता द्वारा करायी गई थीं। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी।