
_फरार चल रहे अभियुक्त के घर पुलिस ने धारा 84 बीएनएसएस के तहत किया नोटिस चस्पा_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
चोपन/ सोनभद्र – थाना रावर्ट्सगंज में दिनांक 13.11.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0- 865/2024 धारा- 8/21/27A/29/60 एनडीपीएस एक्ट की विवेचना पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन को दिया गया था मुकदमा उपरोक्त में *वांछित अभियुक्त विजय पटेल पुत्र दीनानाथ पटेल निवासी चकरा थाना मुफ्फसिल जिला सिवान (विहार)* मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा है। अभियुक्त विजय पटेल उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट) सोनभद्र से दिनांक 28.01.2025 को धारा- 84 बीएनएसएस का आदेश (उद्घोषणा आदेश) प्राप्त किया गया। जिसका तामीला विशेष वाहक उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह द्वारा नियमानुसार धारा- 84 बीएनएसएस के आदेश की प्रति अभियुक्त के घर के मुख्य दरवाजे व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर नियमानुसार मुनादी कराया गया । अभियुक्त विजय पटेल उपरोक्त यदि दिनांक 28.02.2025 तक माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण नही करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार माननीय न्यायालय के आदेश से कुर्की की कार्यवाही किया जायेगा