• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_फरार चल रहे अभियुक्त के घर पुलिस ने धारा 84 बीएनएसएस के तहत किया नोटिस चस्पा_

_फरार चल रहे अभियुक्त के घर पुलिस ने धारा 84 बीएनएसएस के तहत किया नोटिस चस्पा_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

चोपन/ सोनभद्र – थाना रावर्ट्सगंज में दिनांक 13.11.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0- 865/2024 धारा- 8/21/27A/29/60 एनडीपीएस एक्ट की विवेचना पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन को दिया गया था मुकदमा उपरोक्त में *वांछित अभियुक्त विजय पटेल पुत्र दीनानाथ पटेल निवासी चकरा थाना मुफ्फसिल जिला सिवान (विहार)* मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा है। अभियुक्त विजय पटेल उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट) सोनभद्र से दिनांक 28.01.2025 को धारा- 84 बीएनएसएस का आदेश (उद्घोषणा आदेश) प्राप्त किया गया। जिसका तामीला विशेष वाहक उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह द्वारा नियमानुसार धारा- 84 बीएनएसएस के आदेश की प्रति अभियुक्त के घर के मुख्य दरवाजे व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर नियमानुसार मुनादी कराया गया । अभियुक्त विजय पटेल उपरोक्त यदि दिनांक 28.02.2025 तक माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण नही करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार माननीय न्यायालय के आदेश से कुर्की की कार्यवाही किया जायेगा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .