News

_परिजनों ने नामजद आरोपियों के विरूद्ध तहरीर देकर हत्या कर शव फेंके जाने की जताई आशंका_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
04 दिन पूर्व घर से गायब युवक का जंगल में मिला शव
बोलोरो से विदाई कराने निकले युवक का 04 दिन बाद जंगल में मिला शवपरिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को दी थी सूचना*
*सूचना पर गुमशुदगी दर्ज़ कर हाथ पे हाथ धरे बैठी रह गई पुलिस*परिजनों के अनुसार मामले में शुरू से लापरवाही बरत रही थी पुलिस*
परिजनों ने नामजद आरोपियों के विरूद्ध तहरीर देकर हत्या कर शव फेंके जाने की जताई आशंकापड़री थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव का मामला
तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है, हत्या का कारण भी बोलेरो ही बताया जा रहा है
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :