• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_विवाहिता ने पति से विवाद के बाद जहर पीने का किया नाटक_

_विवाहिता ने पति से विवाद के बाद जहर पीने का किया नाटक_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

राजगढ़। एक गांव की विवाहिता ने मंगलवार को पति से विवाद कर जहर पीने का बहाना बना कर बेसुध हो गई। मुंह से झाग निकलते देख परिजन उसे सीएचसी राजगढ़ ले गए। जहां उल्टी कराने के लिए डॉक्टर ने जब उसके मुंह में पाइप डालने की बात कही तो यह सुन विवाहिता जहर न पीने की बात बताकर मुंह में पाइप न डालने की मिन्नत करने लगी। इसके बाद जहर पीने की सूचना से चिंतित परिजनों ने राहत की सांस ली।गांव निवासी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गवा। पति के घर से बाहर जाने पर पत्नी जहर पीकर मरने की बात कहकर कमरे जाकर सो गई। कुछ देर बाद घर आए पति के बुलाने पर पत्नी नहीं बोली तो पति कमरे में गया। कमरे में पत्नी बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। बुलाने पर भी नहीं बोल रही थी। पति उसके मुंह से झाग निकलते देख घबरा गया। पति परिवार के अन्य लोगों के साथ पत्नी को लेकर सीएचसी राजगढ़ पहुंचा। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर के बुलाने पर भी विवाहित कुछ नहीं बोली। जब डाॅक्टर ने उसके मुंह में पाइप डालकर उल्टी कराने की बात कंपाउंडर से कही तो यह सुन विवाहिता तुरंत होश में आ गई और डॉक्टर से मिन्नत करने लगी कि उसने जहर नहीं पी है तथा केवल अपने पति को डराने के लिए ऐसा कर रही थी। इसके बाद डॉक्टर ने उसे समझाकर घर भेज दिया। डाॅ. सुंदरम मौर्य ने बताया कि एक महिला जहर पीने का नाटक कर अस्पताल आई थी। मुंह में पाइप डालकर उल्टी कराने की बात कहे जाने पर वह जहर नहीं पीने की बात कहकर मिन्नत करने लगी। बाद में उसे समझाकर घर भेज दिया गया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .