
_थाना ओबरा पुलिस द्वारा फरार चल रहे, हत्या से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
दोपहर समय करीब 12.00 बजे थाना ओबरा पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पनारी टोला कासपानी (पहाड़ी पर) शिवकुमार शर्मा पुत्र जोखन शर्मा निवासी खरहरा थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष जो कासपानी पहाड़ी पर झोपडी डालकर अकेले कई वर्षों से रहते थे। जो घूम फिरकर दाढ़ी-बाल बनाकर अपना जीविकोपार्जन किया करते थे। जो मृत दशा में अपनी झोपड़ी में चारपाई पर पड़े हुये थे, उनके नाक व चेहरे पर चोट व खून काफी मात्रा में लगा हुआ था। प्राप्त सूचना पर ओबरा पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 38/2025 धारा-105 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल निर्देशन में थाना ओबरा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 25.02.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 38/2025 धारा-105 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. महेन्द्र खरवार पुत्र निर्मल उम्र करीब- 32 वर्ष, 2. अशोक खरवार पुत्र ददुला उम्र करीब 25 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम गोसारी पोस्ट खरहरा थाना जुगैल जनपद सोनभद्र को 24 घण्टे के अन्दर टापू तिराहा थाना जुगैल जनपद सोनभद्र से समय 11.15 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.महेन्द्र खरवार पुत्र निर्मल निवासी ग्राम गोसारी पोस्ट खरहरा थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब- 32 वर्ष,
2.अशोक खरवार पुत्र ददुला निवासी ग्राम गोसारी पोस्ट खरहरा थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी का विवरण–
घटना के समय अभियुक्तगण के द्वारा पहने गये खून के छीटे लगे कपड़े ।
गिरफ्तार अभियुक्त महेन्द्र खरवार का आपराधिक इतिहास–
मु0अ0सं0 38/2025 धारा 105 बीएनएस थाना ओबरा जनपद सोनभद्र
गिरफ्तार अभियुक्त अशोक खरवार का आपराधिक इतिहास–
मु0अ0सं0 38/2025 धारा 105 बीएनएस थाना ओबरा जनपद सोनभद्र
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण–
1.प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
3.उ0नि0 रामलोचन थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
4.हे0का0 ओंकार यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
5.का0 अखिलेश कुमार थाना ओबरा जनपद सोनभद्र