• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_सौतेले भाई को मिली टाटा ट्रस्ट की कमान!_

_सौतेले भाई को मिली टाटा ट्रस्ट की कमान!_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन

 

रतन टाटा के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी।

 

टाटा ट्रस्ट की शुक्रवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।

 

नोएल टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं।

 

इस नियुक्ति के साथ ही नोएल टाटा, सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के 11वें और सर रतन टाटा ट्रस्ट के छठवें चेयरमैन बन गए हैं।

 

नोएल टाटा, नवल एच. टाटा और सिमोन एन. टाटा के बेटे हैं।

 

नोएल टाटा पहले से ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी थे।

 

टाटा ट्रस्ट की टाटा संस में 66 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

 

टाटा संस, डायवर्सिफाइड टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है।

 

 

सनातन धर्म की परंपरा में आज शारदीय नवरात्रि की महानवमी का पावन पर्व है इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं

 

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूरे प्रदेशवासियों को बधाई दी

 

शक्ति आराधना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन भी किया

नासिक आर्टिलरी स्कूल में हादसा

 

दो अग्निवीरों जवानों की हुई मौत

 

कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश

 

अभ्यास के दौरान हुआ हादसा

 

नासिक के मिलिट्री कैंप में हादसा

 

आर्टिलरी लोड करते वक्त दो अग्निवीर जवानों की मौत

 

 

पाकिस्तान ने की शर्मनाक रिकॉर्ड्स की बारिश,

इंग्लैंड से बच्चों की तरह हारे,

 

पाकिस्तान 147 साल के टेस्ट इतिहास में 500 से ज्यादा रन बनाकर भी पारी से हारने वाली पहली टीम बन गई है

 

टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाकर पारी के अंतर से हारी हो

 

इस मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

 

पाकिस्तान ने यहां पहले बैटिंग करके बोर्ड पर 556 रन टांगे थे लेकिन इंग्लैंड की टीम ने इसका करारा जवाब देते हुए 823/7 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की

 

इस आधार पर उसने 267 रनों की लीड ली थी, जो पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में काफी साबित हुई, पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 220 रन पर ही सिमट गई

पाकिस्तान की ये लगातार छठी हार है, साथ ही अपने घर मे भी पिछले 11 टेस्ट में पाकिस्तान की ये 7वीं हार है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .