• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_सोनभद्र:आंधी पानी ने मचाई तबाही कई घरों के उजड़े आशियाना, पेड़ टूट कर गिरे, बिजली हुई गुल_

_सोनभद्र:आंधी पानी ने मचाई तबाही कई घरों के उजड़े आशियाना, पेड़ टूट कर गिरे, बिजली हुई गुल_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

डाला – शुक्रवार को मौसम में अचानक बदलाव से जनपद के कई हिस्सों में तेज आंधी ने तबाही मचाई । आंधी से कई जगह पर पेड़ गिर गया और बिजली गुल हो गई जिससे लोगों को काफी परेशानियां हुई। बीते कुछ दिन से यहां तेज गर्मी पड़ रही है एक-दो दिन से आसमान में हल्का बादल छाया रहा ।शुक्रवार को भी सुबह से ही बादल छाए हुए रहा देखते-देखते अचानक बारिश और शाम को आंधी चलने शुरू हो गई हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि जावरीडार गुरमुरा मालोघाट आदि क्षेत्र के कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए । गुरमुरा क्षेत्र में आंधी से सड़क किनारे बिजली के तारों पर पेड़ गिर गया ।

आंधी के कारण रास्ते में आवागमन करने वाले खासे परेशान रहे । कोई किसी तरह अपने आप को आंधी से बचते रहे वही इस आंधी के कारण कई जगहों में बिजली गुल रही।मालोघाट क्षेत्र में त्रिभुवन भास्कर के घर का छत तेज आंधी से उखड़ कर गिर गया । इस दौरान वहा मौजुद रही त्रिभुवन भास्कर की पुत्री शिवानी, शिवालिका बाल बाल बच गई । चक्रवर्ती तूफान की भयानक मंजर को देखकर घर परिवार डरे शहमें रहे।बताया जा रहा है कि मालोघाट , त्रिभुवन भास्कर का काफी क्षति हुआ। विद्यासागर, शिवकुमार, बेलहत्थी खरछनवा रामू , आदि लोगों का घर का सीट उखाड़ कर चकनाचूर हो गया। वही ग्रामीण क्षेत्र में कई कच्चे मकान पर लगे एस्बेस्टर आदि की छत उड़ गई।वही तेज आंधी से जवारीडार, गुरमुरा , मालोघाट,आदि क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर कई बड़े-बड़े विशाल पेड़ गिर गए ।

सड़कों पर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी संतोष शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचकर पेड़ को सड़क से हटवा कर किनारे करवाया दिया गया जिससे आवागमन की समस्या नहीं हुई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .