
_स्कूली छात्रों ने भी मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ ली_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर, सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल विद्यालय के छात्रों ने राजकीयपॉलीटेक्निक मिर्जापुर में एक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और जनमानस को जागरूक करने की शपथ लीइस अवसर पर, विद्यालय से आए सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।सड़क सुरक्षा माह 2025 के व कार्यकर्ता उपस्थिसड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र जयंती के अवसर पर जनपद मीरजापुर में दिनांक 23-01-2025 को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकताके लिए आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम में दस से अधिक विद्यालयों के करीब 2500 छात्र सम्मिलित हुए। मुख्य कार्यक्रम ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में छात्रों की मानव शृंखला बनाई गई । इस दौरान मंच से इन सबको सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), यात्री कर अधिकारी, प्रथम एवं द्वितीय यातायात निरीक्षक (यातायात) सहित अन्य अधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी ,व्यापार संघ के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों , स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।