• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_सोनभद्र अवैध क्लिनिकों के संचालन पर नोडल अधिकारी बिंदु अनदेखी कार्यवाही की जा रही है

_सोनभद्र अवैध क्लिनिकों के संचालन पर नोडल अधिकारी बिंदु अनदेखी कार्यवाही की जा रही है


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

सोनभद्र: दुध्दी रेनकोट शक्तिनगर अनपरा डाला चोपन सलखन मधुपुर परिक्षेत्र में लगातार अवैध क्लिनिकों का संचालन बढ़ता जा रहा है। बिना किसी प्रमाण पत्र और मान्यता के ये क्लिनिक स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इन अवैध क्लिनिकों में अयोग्य व्यक्तियों द्वारा इलाज किया जा रहा है, जिससे कई बार मरीजों की हालत और भी बिगड़ जाती है।

 

 

 

यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब इन क्लिनिकों में उचित उपकरणों और मानक दवाइयों की भी कमी देखी जाती है। इसके अलावा, इलाज की प्रक्रिया और दवाइयों का वितरण बिना किसी आधिकारिक निगरानी और चिकित्सा मानकों के किया जा रहा है। क्षेत्र के कई निवासियों ने इस मामले पर आपत्ति जताई है और इसे स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही बताया है।

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध क्लिनिकों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द से जल्द निरीक्षण करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गई है ताकि क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी तरह की अवैध चिकित्सा सुविधा के लिए शिकायत संबंधित विभाग में दर्ज कराएं। जनहित में इस गंभीर समस्या पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .