
_मारपीट करने वाले टोलकर्मियों पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यौरा कमलेश पाण्डेय
838207824,
अदलहाट। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित फत्तेपुर टोल प्लाजा पर बीते बुधवार की रात करीब आठ बजे अंतिम संस्कार से लौट रहे लोगों के साथ टोल कर्मियों ने मारपीट की। इस मामले में तहरीर दिए जाने के बाद भी बृहस्पतिवार को देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
समदपुर गांव निवासी चंद्रमा पटेल ने 27 नवंबर को रात में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वे अपने दादा का नरायनपुर रैपुरिया घाट पर अंतिम संस्कार कर घर लौट ररे थे। रास्ते में फत्तेपुर पहुंचने पर गाड़ी में लगे फास्ट टैग में पैसा होने के बावजूद टोल प्लाजा के स्कैनर से पैसा नहीं कट पा रहा था। इस पर टोल कर्मियों ने नकद पैसे की मांग की। उन्होंने नकद पैसे नहीं होने का हवाला देते हुए टोलकर्मियों से फास्ट टैग से ही पैसा काटने के लिए कहा। इसी बात पर कहासुनी होने लगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि कहासुनी के दौरान ही 20-25 की संख्या में टोल कर्मी उन्हें मारने-पीटने लगे और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। एएसपी ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर उनका मेडिकल कराया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि सीसी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।