
_महाशिवरात्रि पर्व व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
महाशिवरात्रि पर्व व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, व बाजारों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की, की गयी सघन चेकिंग
पैदल गश्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति कराया गया आश्वस्तमहाशिवरात्रि पर्व व जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के दृष्टिगत श्री कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना दुद्धी क्षेत्र के कस्बा दुद्धी में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया। पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में भ्रमण कर आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु अपील की गयी ।महोदय ने बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल पूरी तरह तैयार है तथा किसी तरह की समस्या अथवा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु अपील की गयी व सड़क पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।