News

_मड़िहान मिर्जापुर का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
ग्राम लूसा थाना राजगढ़ मिर्जापुर में ट्रक नंबर UP 70GT 1950 से मृतका अनीता पत्नी मधुर कुमार निवासी चौबेपुर थाना मड़िहान मिर्जापुर का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है मृतका ग्राम हिनौता से अपने घर अपने पति मधुर कुमार के साथ वापस जा रही थी जो अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रही ट्रक न यूपी 70 जीटी 1950 के नीचे आ गए जिससे उसकी मृत्यु हो गई मृतका को मर्चरी हाउस भेज दिया गया ट्रक कब्जे में है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है लॉ एंड की कोई समस्या नहीं है।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :