
_खड़िया खदान में ओबी कंपनी के मजदूरों का बोनस न मिलने पर नाराजगी, प्रबंधन को पत्र जारी_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
खड़िया खदान में कार्यरत VPR Mining Infrastructure Pvt. Ltd के मजदूरों ने दिवाली से पहले बोनस भुगतान न होने पर नाराजगी जताते हुए प्रबंधक को पत्र लिखा है। पत्र में कोल इंडिया की स्टैंडराइजेशन कमेटी द्वारा 29 सितंबर 2024 को लिए गए निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि ठेका कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कंपनियों के मजदूरों को पीएलआई/सालाना बोनस का भुगतान दिवाली से पूर्व किया जाना थामजदूरों का कहना है कि खड़िया क्षेत्र के प्रबंधन ने इस संबंध में अभी तक VPR Mining Infrastructure Pvt. Ltd. को कोई निर्देश जारी नहीं किया है, और इस मुद्दे पर उदासीन रवैया अपनाया है। मजदूरों ने बताया कि कंपनी के उत्पादन में उनका योगदान 60 से 70 प्रतिशत तक है और वे वर्ष 2019 से अगस्त 2024 तक लगातार कार्यरत रहे हैं। इसके बावजूद, वर्ष 2023-2024 का पीएलआई बोनस उन्हें नहीं मिला है।
मजदूरों ने आग्रह किया है कि उनके वर्ष 2023-2024 के बोनस का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के लिए खड़िया क्षेत्र के प्रबंधन को आवश्यक आदेश जारी किए जाएं ताकि उन्हें उनका हक मिल सके।आनंद चौबे, राजू ठाकुर, ऋषि शुक्ला, राजीव कुमार शर्मा,जयप्रकाश,अनिल गुप्ता रामकुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे।