• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_सामान से लदा ट्रक रास्ते में छोड़ कर जरूरी दस्तावेज डीजल और नगदी रुपया लेकर ड्राइवर खलासी चंपत_

_सामान से लदा ट्रक रास्ते में छोड़ कर जरूरी दस्तावेज डीजल और नगदी रुपया लेकर ड्राइवर खलासी चंपत_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

      चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

मिर्जापुर, ट्रक मालिक सोनू कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बेदौली कलॉ, थाना को० देहात जनपद मीरजापुर ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को लिखे पत्र में अपने ट्रक ड्राइवर और खलासी के ऊपरआरोप लगाते हुए लिखा कि चन्द्रकेश पाल (ड्राइवर)निवासी ग्राम धुरकर थाना मड़िहान राजगढ़ जनपद मीरजापुर व राहुल पाल निवासी रमसगरा थाना राजगढ़ जिला मीरजापुर (खलासी)द्वारा मेरा ट्रक जिसका नम्बर U.P. 63 AT 3603 है। प्रार्थी ने अपनी ट्रक को चलाने के लिए दिया उस दौरान ड्राईवर ने आलम नगर बिहार से मक्का 29 टन 9 कुन्तल20 किलो लोड़ किया जिसे मनेरी जबलपुर खाली करना था। ड्राइवर ने आलम नगर बिहार माता सती ट्रेडर्स से 40,000/- रूपया नगद रूपये लिया और ट्रक को 120 कि0मी0 चलाकर साहेपुर कमल खगाड़िया में ड्राईवर व खलासी दोनो मिलकर दो कुंतल मक्का गाड़ी में से निकाल लिए व 40,000/- रूपया नगद तथा 110 लीटर डिजल ट्रक के टंकी से निकाल करके लावारिस में ट्रक को छोड़कर रूपया व डिजललेकर भाग गये। ट्रक मालिक सोनू ने पत्र में लिखा कि उन्हें जीपीएस के माध्यम से पता चला तब हम प्रार्थी ने ट्रक ड्राईवर व खलासी को फोन पर अपने मोबाईल से काल किया तो दोनो का मोबाईल स्वीच आफ था। ड्राईवर व खलासी का लगातार 20 घन्टे मोबाईल बन्द होने के कारण हम प्रार्थी ने नजदिकीट्रांसपोर्ट से सम्पर्क किया और सारी बाते बताया तो तुरन्त ट्रांसपोर्ट ने अपना एक आदमी गाड़ी के पास भेजा और गाड़ी को कब्जे में लेकर पेट्रोल टंकी पर सुरक्षित खड़ा कर दिया। हम प्रार्थी ने दिनांक 28.09.2024 को दूसरा ड्राईवर चन्द्र प्रकाश यादव पुत्र रामफल यादव निवासी ग्राम राजापुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को साथ में लेकर गाड़ी (ट्रक) के पास पहुँच गया और देखा कि ट्रक के टैंक में डिजल पूरा खाली था पुनः प्रार्थी ने डिजल ट्रक में भरवाया तथा अपने साथ ले गये ड्राईवर रामफल यादव और स्वयं प्रार्थी साथ में ट्रक को लेकर जबलपुर ममेरी जाकर मक्का से भरा ट्रक को खाली करवाया उसके बाद तौल से पता चला कि 2 कुन्तल 40 किलो मक्का कम है जो कि ड्राइवर और खलासी के द्वारा चोरी से बेच दिये गए तथा ट्रक से माल खाली करने वाला रिसिविंग भी लेकर भाग गये।पीड़ित ट्रक मालिक सोनू कुमार ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को लिखे पत्र में मांग किया है कि मड़िहान थाने को निर्देशित किया जाए और नाम दज ड्राइवर चंद्रकेश पालऔर खलासी राहुल पाल के खिलाफ मुकदमा कायम किया जाए।

आरोपी ट्रक ड्राइवर से बात करने पर बताया कि ट्रक मालिक के द्वारा पैसा दिए जाने में आनाकानी की जा रही थी जिसके चलते उन्होंने उनकी गाड़ी को बीच रास्ते में छोड़ा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .