• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_खड़िया क्षेत्र द्वारा दिनांक 01.05.2025 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य मे खनिक अभिनंदन दिवस का भव्य आयोजन किया गया_

_खड़िया क्षेत्र द्वारा दिनांक 01.05.2025 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य मे खनिक अभिनंदन दिवस का भव्य आयोजन किया गया_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

कार्यक्रम मे सर्व प्रथम प्रातः 10 बजे परियोजना के द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजली दी गई तत्पश्चात क्षेत्रीय महाप्रबन्धक कार्यालय खड़िया क्षेत्र के प्रांगण मे परियोजना के वरिष्ठ कर्मचारी श्री केवला प्रसाद जी के द्वारा फहराया गया ।

 

कार्यक्रम के अगली कड़ी मे कोल इंडिया गान के उपरांत राष्ट्रहीत मे शहीद हुए कर्मचारियों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया । जे सी सी के सदस्यों द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के संदेश का वाचन विभागाध्यक्ष ( मानव संसाधन), श्री शिवेंद्र सिंह द्वारा किया गया साथ ही साथ उपस्थित सभी श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य मे परियोजना के सभी श्रमिकों को संबोधित करते हुए उद्बोधन दिया गया ।क्षेत्रीय महाप्रबंधक खड़िया, श्री अरूण कुमार त्यागी जी ने अपने उद्बोधन में सभी श्रमिकों का देश की ऊर्जा जरूरत में उनके योगदान हेतु प्रशंशा की तथा प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के हित में नवीन कल्याणकारी कार्यों को करते रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने कोल इंडिया स्तर पर नवीन यंत्रो, नवाचार प्रयोगो तथा श्रमिकों के हित मे किए जा रहे कल्याणकारी गतिविधियो के बारे मे चर्चा करते हुए वर्तमान मे पर्यावरण तथा सामुदायिक विकास के प्रयासो की सराहना की।

 

इसी तारतम्य मे वर्ष 2025-26 मे अपने अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 127 कर्मचारियों को प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भी क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं अन्य विभागाध्यक्ष तथा जे.सी.सी के सदस्यों द्वारा भेंट किया गया

कार्यक्रम के दौरान श्रमिक संघ प्रतिनिधियों, सीएमओएआई प्रतिनिधि, के साथ साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

सभा का सफल संचालन श्री राज कुमार प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष ( मानव संसाधन), श्री शिवेंद्र सिंह द्वारा किया गया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .