• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_केऔसुब इकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर में केऔसुब का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया_

_केऔसुब इकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर में केऔसुब का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

दिनांक 10.03.2025 को केऔसुब इकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर में सी०आई०एस०एफ का 56वीं स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक, श्री राजीव अकोटकर मुख्य अतिथी रहे। साथ ही एनटीपीसी के अधिगारीगण एवं केऔसुब के सभी बल सदस्य भी उक्त मौके पर मौजूद रहे। उप कमांडेन्ट, श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह उक्त कार्यक्रम के आयोजक रहे साथ में उनके अन्य केऔसुब अधिकारी, सहायक कमांडेन्ट, श्री तरूण दत्ता, निरीक्षक/कार्यशशीरंजन कुमार, निरीक्षक/कार्य पी० के० राय एवं निरीक्षक/कार्य आर० के० गंगवार मौजुद रहे। निरीक्षक/कार्य शमीम अहमद, परेड कमांडर एवं प्लाटून कमांडर (सुरक्षा विंग) उपनि०/कार्य विकम नौटियाल 27 बल सदस्यों के साथ एंव प्लाटून कमांडर (अग्नि विंग) उपनि०/अग्नि नीरेन्द्र कुमार 27 अग्नि विंग के जवानों के साथ परेड का मार्च पास्ट किया। परेड समाप्ति के उपरांत केऔसुब इकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर के कमांडो विंग एवं अग्नि विंग द्वारा सफलतापूर्वक डेमोट्रेशन का भी आयोजन किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .