News

_केकराही मे नीम के पेड़ से निकल रहे पानी को लोगो ने शीतला माता मानकर सुरु किया पूजन अर्चन_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
करमा थानांतर्गत केकराही नहर के पास का मामला
केकराही नहर के पास जिस नीम के पेड़ से निकल रहा है पानी वहा प्रत्तेक बुधवार को लगने लगा मेला,लगभग 500 से अधिक नारियल बंधे/रखे जा चुके है।प्रत्तेक बुधवार को भंडारे के आयोजन के साथ भजन कीर्तन नृत्य संगीत का भी हो रहा आयोजन।पिछले बुधवार को लगभग 2000 से अधिक लोगो ने किया शीतला माता का दर्शन,एक दर्जन से अधिक दुकाने एवं कुछ लोग दुकान के लिए स्थान कर सुरक्षित करने मे लगे है।आस्था कहे या अंध विश्वास,पर उमड़ रही श्रद्धालुओ की भीड़।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :