News

_हाइवा की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
अदलहाट। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित हाजीपुर गांव के सामने मंगलवार को दोपहर बाद हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। चालक हाइवा लेकर फरार हो गयाअहरौरा थाना क्षेत्र के बरबकपुर गांव निवासी नंदलाल सिंह (55) अपनी बाइक से किसी काम से मिर्जापुर गए थे। अदलहाट होते हुए अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में अदलहाट थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दिया। इससे नंदलाल की मौके पर ही मौत हो गई। उनसे दो पुत्र रवि सिंह व शशि सिंह हैं। एक बेटी बबिता सिंह हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रीत ने बताया कि हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :