
_विंध्याचल क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
विंध्याचल। विंध्य काॅरिडोर के तहत बरतर तिराहा पर मुख्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इसके लिए को एडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दो निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया।सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला व पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी बरतर तिराहे पर पहुंचे। अधिकारियों ने दुकानदारों को दुकानें खाली करने को कहा। इस पर दुकानदारों ने दुकान खाली करने के लिए और समय देने की मांग की। हालांकि अधिकारियों ने खरीदी गई दो संपत्तियों पर हुए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा अधिगृहीत की गई छह दुकानों में ताला लगवाकर सील कर दिया। एडीएम शिव प्रताप ने बताया कि खरीद की गई दो संपत्तियों पर हुए निर्माण को ध्वस्त कराया गया है और छह संपत्तियों को सील किया गया है। अधिगृहीत की गई कई और संपत्तियों को खाली कराकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जानी है। एसडीएम भरत लाल सरोज, एएसपी नितेश सिंह, सीओ सिटी विवेक जावला भी मौजूद रहे।