
_मिर्जापुर जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन है जारी_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
जनपद में स्थापित दुर्गा पूजा सम्बन्धित प्रतिमाओं के चल रहे विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मूर्ति विसर्जन स्थल बरकछा का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देशपुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में स्थापित दुर्गा पूजा सम्बन्धित प्रतिमाओं के चल रहे विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के हेतु थाना को0देहात मूर्ति विसर्जन स्थल खडंजा फाल बरकछा का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा पूजा सम्बन्धित प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु चिह्नित अलग-अलग स्थानों पर मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा यातायात-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस/पुलिस बल की ड्यूटियां लगायी गयी है । जिस प्रकार से जनपद में विगत् शारदीय नवरात्रि मेला विन्ध्याचल-2024, दुर्गा पूजारावण दहन, विजयदशमी/दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया गया है वैसे ही भरत मिलाप, बड़े मेलों सहित अन्य आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा । त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी पुलिस उच्चाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारीगण भी अपने-अपने क्षेत्र में सतत् रुप से भ्रमणशील है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारामीरजापुर पुलिस की तरफ से समस्त जनपदवासियों को त्यौहारों की हार्दिक शुभकानाएं एवं बधाई दी गयी ।