• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_पिकप हादसे में घायल ब्यक्तियों की समूचित इलाज व मुआवजा की मांग – आदिवासी विकास मंच सोनभद्र_

_पिकप हादसे में घायल ब्यक्तियों की समूचित इलाज व मुआवजा की मांग – आदिवासी विकास मंच सोनभद्र_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

     चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

ओबरा / सोनभद्र -रेणुका पार आदिवासी क्षेत्र के आदिवासी बाजार करने हेतु ओबरा बाजार पिकअप सेआ रहे थे आते समय लगभग 10:00 बजे फफराकुंड- अरंगी के मध्य में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे कारण पिकप सवार यात्री १३ लोग घायल हो गए।इसी क्रम में बतातें चलें कि घायलों में मुख्य रूप से

1.सोनम 20 वर्ष करमसार

2. लीलावती 17 वर्ष खाडर

3. फूल कुमारी 15 वर्ष खाडर

4. मंगली 20 वर्ष सिंगर सिंगरौली

5. बसंती 30 वर्ष खैरही

6. अरविंद 8 वर्ष खैरही

7.संत कुमारी 30 वर्ष खैरही

8. जिरमनी 40 वर्ष खैरही

9. अशोक 40 वर्ष खैरही

10. रामरति 35 वर्ष खैरही

11. प्रभावती 45 वर्ष खैरही थे। जिन्हें जिला प्रशासन के सहयोग से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस की सहायता से लाया गया जिसमें कुछ लोगों की गंभीर हालत देखते हुए सोनम करमसार, लीलावती खाडर, मंगली सिंगर सिंगरौली ,अरविंद खैरही जरमनीया खैरही, रामरति खैरही को जिला अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया । अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार देकर के छोड़ दिया गया । उक्त आशय की जानकारी देते हुए आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी ,सहसंयोजक शमीम अख्तर खान ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन आदिवासियों का समुचित इलाज कराने व उचित मुआवजा देने की कारवाई की जाय । घटनाक्रम के बारे में ओबरा नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई कुछ लोग घायल हुए हैं जिनकी ईलाज हेतु चोपन सी एच सी भर्ती कराया गया है । और वहीं कुछ लोगों को बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर् किया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .