• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_बड़े ही धूमधाम से मनाया गया एसएन पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का पर्व_

_बड़े ही धूमधाम से मनाया गया एसएन पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का पर्व_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

मीरजापुर,

क्रिसमस एक खास त्यौहार है, जिसे ईसाई धर्म के साथ ही अन्य धर्म के लोग भी बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं ।कहा जाता है कि यह वही दिन हैजब ईसा मसीह का जन्म हुआ। इसी दिन सब एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर शुभकामनाएं देते हैं और क्रिसमस कैरोल गाते हैं। आज क्रिसमस डे के पूर्व संध्या पर स्कूल के सभी चारों ब्रांच में क्रिसमस डे मनाया गया। पूरा ही विद्यालय बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजा था ।चारों तरफ खुशियों की लहर थी साथ ही साथ मुजफ्फरगंज ब्रांच में करीब 500 सांताक्लॉस बने बच्चों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं में टॉफी चॉकलेट्स व गिफ्ट बांटे ।पार्टी मनाने के साथ ही साथ यीशु का बर्थडे केक काटा गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अलावा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए मनमोहक कार्यक्रम को देख छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा की स्थिति बन गई प्रथम द्वितीय त्रितीय व टॉप 10 के छात्रों के चयन के लिए जज की टीम बनाई गई जजों की टीम ने बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले छात्रों की नंबरिंग के आधार पर स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके हौसला को और बढ़ाया ।स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रत्येक त्योहार पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है ताकि छात्रों को प्रत्येक त्यौहार के बारे में और उसके उद्देश्यों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके । 600 बच्चों ने एक साथ जिंगल बेल पर डांस करके स्कूल के माहौल को काफी खुशनुमा बना दिया था


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .