
_सोनभद्र: रोडवेज और ट्रक की टक्कर में एक मासूम समेत बस चालक एवं एक यात्री घायल_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
डाला – सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीनाला- रेनुकूट मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ! जिसमें रोडवेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में रोडवेज बस के चालक अवधेश सिंह और एक अन्य यात्री लोकेश सिंह सहित एक छोटी बच्ची घायल हो गई। घटना के बाद घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
हाथीनाला थाने की एस आई रामबचन यादव ने बताया कि रोडवेज बस हाथीनाला से रेनुकूट की ओर जा रही थी। उसी समय विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक के साथ बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के चालक अवधेश सिंह जो लोहरा सुकृत के निवासी हैं। और रेनू सागर के निवासी यात्री लोकेश सिंह घायल हो गए। इसके अलावा एक छोटी बच्ची भी घायल हुई है। जिसका नाम और पता अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचित किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।