News

_रॉबर्ट्सगजं पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 01 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
-
_
- चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
- 8382048247
- श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कॉन्विक्शन” के तहत प्रदेश में घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं अपराधियों को मा0 न्यायालय में अधिकाधिक सजा कराये जाने हेतु विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्वक निष्पक्ष एवं शीघ्र निस्तारण तथा मा0 न्यायालय में सघन पैरवी हेतु प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाए जाने के लिए निर्देशित कार्य योजना के क्रम में *मॉनिटरिंग सेल/थाना रॉबर्ट्सगंज* पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0-596/17 धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट* से सम्बन्धित प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त *अनिल पुत्र शंकर* निवासी पूरब मोहाल वार्ड नं0-01 थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के विरुद्ध लगातार किये गये प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक 16.10.2024 को माननीय न्यायालय एस.सी./एस.टी. एक्ट सोनभद्र द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट में *01 वर्ष का सश्रम कारावस व कुल 50,000 रुपये के अर्थदण्ड* से दण्डित किया गया, अर्थदण्ड की राशि अदा न करने पर 04 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :