• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_एपेक्स एलोपैथिक हॉस्पिटल चुनार एनएबीएच के 561 मानकों पर उतरा खरा_

_एपेक्स एलोपैथिक हॉस्पिटल चुनार एनएबीएच के 561 मानकों पर उतरा खरा_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

    चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

       8382048247

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल चुनार, मिर्ज़ापुर, नेशनल एकक्रेडीटेशन बोर्ड ऑफ़ हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) द्वारा मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश में एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल की पूर्ण मान्यता हेतु निरीक्षण के उपरांत 561 मानकों पर खरा उतराजिसके लिए एनएबीएच द्वारा प्राधिकृत निजी व प्रतिष्ठित हॉस्पिटल दिल्ली से गंगा राम हॉस्पिटल, जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल एवं महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल की विशेषज्ञों की टीम ने आर्थोपेडिक्स, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, ईंएनटी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, दन्त रोग, फिजियो एवं रिहैब, आईसीयू, एनआईसीयू, आपातकालीन, पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक, एम्बुलेंस सेवा कैफेटेरिया आदि सुविधाओ के 5वें एडिशन के 651 मानको का 2 दिवसीय गहन निरीक्षण किया गया जिसमे 561 मानको पर खरा उतरा। एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने अवगत कराया कि किए गए निरीक्षण के आधार पर एनएबीएच मान्यता से मरीजों एवं कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा निजीक्षेत्र के एलोपैथिक हॉस्पिटलों के लिए निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार ही कार्य करना होगा। इसके लिए एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल के नेतृत्व में डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में समन्वयक विनोद वर्मा, क्लिनिकल असिस्टेंट, चीफ मैट्रन, नर्सिंग सुपरवाइजर, आईसीएन,टेक्नोलॉजिस्ट, बायोमेडिकल इंजिनियर, प्रोजेक्ट हेड, क्वालिटी मेनेजर की एक विशेष टीम भी गठित की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .