
_बिना डिस्चार्ज के अस्पताल से निकले बुजुर्ग की बस स्टैंड पहुंचते ही मौत, परिजनों ने किया हंगामा_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
अमरवाड़ा बस स्टैंड पर अस्पताल से बिना बताए निकले बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर-नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांचते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैशनिवार को अमरवाड़ा के मुख्य बस स्टैंड के पीछे उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। स्थानीय दुकानदारों ने उसकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान आधारी वर्मा (58), निवासी सुखारी कला, के रूप में हुई।
सूत्रों के अनुसार, आधारी वर्मा पेट दर्द के इलाज के लिए अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार को बिना बताए अस्पताल से निकलकर बस स्टैंड पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल ले गए।परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर और नर्स की अनदेखी के कारण बुजुर्ग अस्पताल से बिना डिस्चार्ज हुए निकल गए। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर और नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही थाना निरीक्षक राजेंद्र सिंह धुर्वे दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। फुटेज में बुजुर्ग को अस्पताल से निकलते हुए देखा गया।
बीएमओ डॉ. करुष ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को बुजुर्ग पेट दर्द के इलाज के लिए भर्ती किए गए थे। शनिवार सुबह डॉक्टर राउंड पर गए, तो वह अस्पताल में मौजूद नहीं थे। घटना को लेकर पुलिस और अस्पताल प्रशासन जांच कर रहे हैं