
__सोनभद्र छठ पूजा महापर्व को लेकर चोपन थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न__
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
चोपन/सोनभद्र – आगामी त्योहार छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु रविवार की शायं चोपन थाने पर एसडीएम ओबरा गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्भ्रांत लोगों की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न की गई जहां एसडीएम ओबरा ने कहा कि आगामी त्योहार छठ महापर्व पर छठ घाट पर साफ सफाई व रोशनी की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे वहीं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसे समय रहते दूर करने का भरसक प्रयास किया जायेगानगर के सम्भ्रांत लोगों ने अपनी अपनी बातें रखीं।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया, अपराध निरीक्षक इरफान अली,नरसिंह तिवारी, संजय जैन, सत्यप्रकाश तिवारी,जनार्दन बैसवार ,अजय सिंह, नगर पंचायत लिपिक अंकित पाण्डेय,एडवोकेट राजेश साहनी, बृजेश मोदनवाल, मारकुंडी प्रधान उधम सिंह यादव , सोनू मोदनवाल व आस पास के ग्रामीण अंचल के लोग भी मौजूद रहे।